• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*अकेली महिला को करता है कोई अराजकतत्व परेशान सुने घर मे फेका गन्दा पत्र रिपोर्ट दयशनकर साहू नरेन्द्र सविता*

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

पूछ झांसी एक महिला अपने बच्चों के पढ़ाई को लेकर यहां एरच रोड स्थित मस्जिद मोहल्ले के पास अपने बनाए गए एक मकान में बच्चों सहित रहती है जो बच्चों के फीस एवं खर्च के लिए एक कपड़े की दुकान पर कार्यरत सहकर बच्चों को शिक्षा दिलाने का महिला द्वारा मेहनत के साथ पूर्ण प्रयास किया जा रहा है जिसमें गत रात्रि किसी अराजक तत्व द्वारा उसके मकान की बाउंड्री के अंदर पुराने कपड़े आदि फेंक दिए गए साथ ही एक गंदे शब्दों में लिखा पत्र भी अराजक तत्व द्वारा फेंका गया जिसको लेकर महिला एवं बच्चे मानसिक उलझन में देखे गए इस संबंध में महिला द्वारा बताया गया है की जन्माष्टमी पर उसके घर से उसके व बच्चों के कपड़े किसी बदमाश द्वारा चोरी कर लिए गए थे जो नहीं मिल सके ना उसका किसी तरीके से कोई पता चला इस संबंध में उस समय उसके द्वारा कोई शिकायत  या कार्यवाही भी नहीं की गई थी लेकिन आज आंगन में पड़े कपड़े जिसमें एक वस्त्र जन्माष्टमी पर चोरी गए कपड़ों भी बताया गया है महिला द्वारा अराजक तत्व द्वारा की गई प्रक्रिया के संबंध में पुलिस को अवगत कराया गया है पुलिस जांच में जुटी हुई है महिला को सुरक्षा का पूर्ण भरोसा दिलाया गया महिला द्वारा  बताया गया है  की  उसे किसी से किसी तरह का लेना देना नहीं है  वह  पूरे दिन  दुकान पर कार्यरत  रहने के बाद  खाना बनाने  एवं बच्चों की व्यवस्था में  रहती है।

Jhansidarshan.in

You missed