असरदार सरदार थे बल्लभ भाई पटेल- शकील खान
आज समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाई गई। साथ ही समाजवादियों ने इलाहाबाद बैंक चौराहा स्थित लोह पुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लौह पुरुष को याद किया।
इस अवसर पर सपा नेता शकील खान ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लौह पुरुष, सरदार बल्लभ भाई पटेल चाहते थे की देश में अमीर-गरीब, ऊंच-नीच, जाति-पंथ का भेदभाव समाप्त होना चाहिए।
वे चाहते थे कि हमारा देश एक सूत्र में बंद कर एक देश एक समाज की स्थापना करें।
इस दौरान सपा के पूर्व सभासद अमित कुशवाहा, अमित बंटी खटीक, अभिषेक सोनी उर्फ जैकी पहलवान, बाल्मिक पवन लहार, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष रायकवार, प्रेम बाल्मीकि, राहुल महालया, सरदार प्रिंस भुसारी, सनी यादव, मोहम्मद इमरान खान, मुकेश कुशवाहा, योगेश करोसिया, कुणाल अहिरवार, गौरव करोसिया, पंकज मालवीय आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जैकी पहलवान ने किया व अंत में सभी का आभार पूर्व सभासद अमित कुशवाहा ने व्यक्त किया।