• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पुलिस क्षेत्राधकारी के निर्देशन एवं सभाजीत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध बालू से भरे दो टैक्टर पकड़े:*

*रिपोर्ट ग्रामीण एडिटर,कृष्ण कुमार*

 

गरौठा झांसी।।कोतवाली गरौठा पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर पकड़े दोनों ट्रैक्टरों में अवैध खनन द्वारा लाई गयी बालू भरी हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष चंद्र सोनकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम मोथीकटरा स्थित धसान नदी पुल के पास अवैध खनन कर रहे हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष चन्द्र सोनकर के दिशा निर्देशन पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा छापा मार कर कार्यवाही की गई जिससे अवैध खनन कर रहे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा द्वारा की गयी कार्यवाही में पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्राली एवं एक ट्रैक्टर चालक बलराम पुत्र मूलचंद निवासी ग्राम टोलारावत जिला हमीरपुर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मोतीकटरा निवासी बल्लू उर्फ बलबान पर अवैध खनन मैं सहयोग करने पर अवैध खनन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों ट्रैक्टर ट्राली को कोतवाली लाया गया।
जहां पर धारा 379, 411,120 B.i.c.p के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में एसआई रामेंद्र सिंह, एसआई आशुतोष पटेल, एसआई राजेश सिंह यादव पुलिस कांस्टेबल राजीव कुमार चौधरी, धीरेंद्र यादव, अजीत, अमित गौतम मौजूद रहे।
वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा ने कहा की कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अवैध कार्य किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे पुलिस अवैध कार्य करने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रही है।

Jhansidarshan.in

You missed