महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई, शोभायात्रा में बरसाए फूल।
Jhansi l आज समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में महाकाव्य रामायण के रचयिता एवं आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पुष्प वर्षा एवं जल व फल वितरण कर मनाई गई।
इसके साथ ही जयंती पर आयोजित शोभा यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शकील खान, पूर्व सभासद अमित कुशवाहा, अमित बंटी खटीक, पवन लहार बाल्मिक, अभिषेक सोनी उर्फ जैकी पहलवान, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष रायकवार, सरदार प्रिंस भुसारी, प्रेम बाल्मिक, राहुल महालया, सनी यादव, मोहम्मद इमरान खान, योगेश करोसिया, कुनाल अहिरवार, मुकेश कुशवाहा, आकाशदीप अहिरवार, गौरव करोसिया, रवि बाल्मिक, पंकज मालवीय, आदि उपस्थित रहे।
संचालन बाल्मीकि पवन लहार ने किया एवं सभी का आभार पूर्व सभासद अमित कुशवाहा ने व्यक्त किया।