• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पति की मौत के बाद से एक युवक शादी का झांसा देकर करता रहा शोषण खाते में जमा रुपये निकला कर हुआ रफ़ूचक्कर रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेंद्र सविता*

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

झाँसी थाना क्षेत्र के कस्वा बस स्टैंड पी एन बी शाखा के पीछे रहने बाली एक युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद एक व्यक्ति आनन्द तिवारी उसके साथ हमदर्दी दिखाते हुए रहने लगा तभी मेरे खाते में पति के क्लेम्प के रुपये जमा थे जिसकी जानकारी उक्त व्यक्ति को थी। उक्त व्यक्ति ने मुझे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए साथ ही मुझे अपने साथ अपने घर ले गया कुछ दिन बाद मेरे साथ पूँछ आकर रहने लगा जहाँ पर उसने मुझे घर का खर्च चलाने के लिए एक ऑटो की मांग की जिस पर उसे एक नई ऑटो 65000 रुपये जमा कर दिलवा दी जो कि उसी के नाम से ली गई थी फिर उसने गाड़ी की 24000 की क़िस्त जमा भी मुझसे करवाई जिसके बाद 60000
बकरी के नाम पर मुझसे ले गया। आये दिन 10/ 20 हजार रुपए आधार कार्ड से निकलवा कर वाद में देने की कह कर ले गया जब मैने अपने खाते को चेक किया तो खाते में लगभग सारी रकम खत्म होने को थी जब मैने रुपये वापिस करने की वात कही तो वह टालने लगा पीड़िता ने जब रुपये की मांग को दोहराया तो आनन्द तिवारी ने उसके पास आना छोड़ दिया पीड़ित महिला केई बार उसके घर गई लेकिन वह गुमराह करता रहा साथ ही समझौता का दबाव बनाते हुए जान से मारने तक कि धमकी दी पीड़ित महिला इंसाफ मांगने के लिए दर दर भटकने को मजबूर बनी हुई है। पीड़िता की पुत्री विवाह योग्य हो गई है।

Jhansidarshan.in

You missed