• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*झांसी स्किल्ड इंडिया सोसाइटी ने किया सिलाई मशीनों का वितरण*

मिशन शक्ति अभियान के तहत आज को स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह के द्वारा महिला कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एवं उनके कौशल प्रशिक्षण के लिए निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की.

मिशन शक्ति अभियान नारी स्वावलंबन सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन श्रीमान जिलाधिकारी महोदय आंद्रा वामसी की अध्यक्षता मैं किया गया एवं मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी श्री शैलेश कुमार (CDO) व जेल अधीक्षक श्री राजीव शुक्ला जी के विशिष्ट आतिथ्य में झांसी जिला कारागार में महिला कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के क्रम में सिलाई मशीन और उसके साथ प्रयुक्त होने वाली सामग्री, का वितरण किया। झांसी जिले की मिशन शक्ति अभियान की नोडल अधिकारी श्रीमती मिनिस्ट्री एस(IAS) के आव्हान पर जिला कारागार में महिला कैदियों को स्वावलंबी बनाने एवं स्वरोजगार का साधन उपलब्ध कराने हेतु पूर्व में की गई घोषणा के आधार पर झांसी स्किल्ड इंडिया सोसाइटी ने 6 सिलाई मशीनें महिला कैदियों को प्रदान कर एक नई पहल की। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन सुश्री दीदी डॉक्टर नीति शास्त्री ने किया । इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे । अंत में सभी अधिकारियों , जेल प्रशासन एवं आए हुए अतिथियों का आभार स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह ने किया ।

झांसी से प्रदीप की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in

You missed