• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भाईचारे का प्रतीक है पैगामे अमन का जुलूस- डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव….

By

Oct 30, 2020

भाईचारे का प्रतीक है पैगामे अमन का जुलूस- डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव

झाँसी l आज जिला अमन कमेटी के तत्वाधान में जश्ने ईद मिलाद उन नवी (हुजूरे पाक मुहम्मद सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम) की योमे पैदाइश के मौके पर निकलने वाले जुलूस का फूल बरसाकर स्वागत किया साथ ही सैनिटाइजर का मशीन द्वारा जुलूस में शामिल लोगों पर छिड़काव भी किया गया।

जिला अमन कमेटी द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा से राज्यसभा सांसद डाॅ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने पैगामे अमन के जुलूस मैं आगे चल रहे धर्म गुरुओं का मालाएं पहनाकर स्वागत किया साथ ही जमकर फूल बरसाए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कमिटी के उपाध्यक्ष शकील खान ने की। साथ ही विशिष्ट अतिथि सपा के वरिष्ठ नेता चंद्रप्रकाश मिश्रा, महानगर सपा के अध्यक्ष तनवीर आलम, जमील अहमद कुरेशी, राजेश यादव रहे। सभी अतिथियों का स्वागत पूर्व सभासद अमित कुशवाहा ने किया।

इस मौके पर डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारी झांसी में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस पैगामे अमन और भाईचारे का प्रतीक है। जिस जुलूस में अमन पसंद एवं सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर जुलूस का स्वागत करते हैं यह हमारी झांसी की परंपरा रही है और हमेशा से झांसी की महान जनता ने समय-समय पर भाईचारे और हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यह भाईचारा हमारी झांसी में सदैव यूं ही कायम रहेगा।
इस दौरान दरगाह पर फातिहा उपरांत तबर्रुक (प्रसाद) वितरण कराया गया।

इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक इकराम कुरैशी दाऊ, हाजी मुन्ना, डॉ. जहीर अब्बासी, पप्पे राईन, अमित बंटी खटीक, प्रतिपाल दाऊ, अभिषेक सोनी उर्फ जैकी पहलवान, पवन लहार, अल्ताफ रिजवी, अमजद मंसूरी, तारीख मकरानी, हनीफ मंसूरी, मुन्नन खां असलम, शमीम खान एड., मिस्त्री नईम भाई, गफ्फार कुरैशी, पवन लहार, तारिक मकरानी, इमरान खान एड., नदीम अली हाशमी, शीलू अब्बासी, अशरफ इकबाल, मोहम्मद सद्दाम चौधरी खुर्शीद संतोष रायकवार, समीर खान, आरिफ खान, सरदार प्रिंस भुसारी, योगेश करोसिया, अयान अली हाशमी, जावेद खान, आकाश अहिरवार, छोटू जमींदार, कुनाल अहिरवार आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन जाहिद मंसूरी ने किया एवं सभी का आभार कमिटी के अध्यक्ष रहीस खान गुड्डू ने व्यक्त किया।

Jhansidarshan.in

You missed