सांसद जी से की बात रास्ता खोलने का निकलेगा हल………………………….
झाँसी l सीपरी बाज़ार रास्ता बंद प्रकरण में झांसी व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संतोष साहू जी ने सांसद अनुराग शर्मा से आज फोन पर दिल्ली बात की व उन से अनुरोध किया कि व्यापारियों और जनता के हित को देखते हुए इस समस्या का समाधान करें
सांसद अनुराग शर्मा की पहल पर आज सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल जी के साथ सांसद आवास पर अधिकारी और व्यापारी की एक बैठक हुई जिसमें व्यापारियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए या तो पुल के गाटर सेटिंग का कार्य दीपावली बाद 15 तारीख से शुरू किया जाए या फिर सुबह 7:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक कार्य करने के बाद सीपरी बाजार का आम रास्ता खोल दिया जाए जिससे व्यापारी सहित आम आदमी को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी व्यापारियों का व्यापार भी चलेगा और पुल के निर्माण का कार्य अपनी गति से चलता रहेगा रेलवे विभाग की तरफ से रेलवे के सीनियर अधिकारी सौरभ जैन सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल महानगर अध्यक्ष संतोष साहू पूर्व महामंत्री भा जा पा एवं सीपरी व्यापार महासमिति के संयोजक संजय चड्ढा , एवं मंडल अध्यक्ष ऋषि सैनी और नगरा के मंडल अध्यक्ष एवं बहुत से व्यापारी उपस्थित रहे आदि उपस्थित रहे
अधिकारियों ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारियों को सुझाव को देखते हुए एक या 2 दिन में इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा एवं व्यापारियों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा l
