• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*इंसानियत व मोहब्बत के पैगम्बर थे काली कमली वाले हजरत मोहम्मद:रिपोर्ट कृष्ण कुमार*

*इंसानियत व मोहब्बत के पैगम्बर थे काली कमली वाले हजरत मोहम्मद:रिपोर्ट कृष्ण कुमार*

गुरसरांय झाँसी।। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मुबारक दिन ईद मिलादुन्नबी पर कस्बा में मुस्लिम समाज ने जश्न मनाया जश्न के साथ भव्य जुलूस निकाला गया।
इस बार जुलूस में शासन के नियमों का पालन करते हुए विशेष व्यवस्थाएं नहीं रखी गयी।
पेश इमाम शहाबुद्दीन सिद्दीकी ने मुस्लिम समाज के लोगों को एक छोटे माइक से हजरत मोहम्मद साहब के बारे में बताया उन्होंने कहा
हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम ने मोहब्बत इंसाफ और भाईचारे की तालीम दी बेटियों को उनका हक दिलाया पड़ोसियों से मिलजुल कर रहने की सीख दी ऊंच-नीच और भेदभाव को मिटाकर खुशहाल समाज का निर्माण किया बुराइयां दूर की सभी को समान दर्जा दिलाया।
हजरत मोहम्मद केवल मुसलमानों के लिये ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए थे।
आपने इंसानियत को रोशनी दी एवं अपने नूर से पूरी दुनिया को मुनव्वर कर दिया।
इतना ही नहीं हजरत खदीजा से शादी करके विधवाओं के सम्मान को नया जीवन जीने का हक दिया।
हर इंसान को नेक काम करने चाहिए लोगों के साथ भलाई करें सभी एक अल्लाह के बंदे हैं सभी के साथ समानता का व्यवहार करें।
शांति एवं भाईचारा इस्लाम की पहचान है मानवतावादी संदेश से ही दुनिया का विकास संभव है। इस मौके पर जुलूस में मुस्लिम समाज के प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in