झाँसी कस्वा पूँछ में एक युवती को वहला फुसला भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए बताया युवती के पिता ने थाना पूँछ में तहरीर देते हुये बताया कि उसकी पुत्री बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है जो कि 29 अक्टूबर से गायब है। जिसे पुत्री के साथ पड़ने बाला कोई अज्ञात युवक वहला फुसला कर भगा ले गया है पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात युवक पर धारा 363/ 366 में पंजीकृत कर जांच आरम्भ की।