• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*आबकारी टीम एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से कबूतरा डेरा पर छापा किया कई लीटर लहन नष्ट* :

रिपोर्ट ग्रामीण एडिटर – कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज आबकारी टीम एवं गरौठा पुलिस ने कबूतरा डेरा में बन रही अबैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर छापा मार कार्यवाही की। आबकारी अधिकारी को लगातार मिल रही थी अवैध कच्ची शराब की सूचना जिससे आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने गरौठा कबूतरा डेरा एवं मारकुऑ कबूतरा डेरा पर मारा छापा। इस छापा मार कार्यवाही से कबूतरा डेरा में मचा हड़कंप पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में मौके पर चालीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की एवं जमीन के नीचे दफन ढाई हजार लीटर अबैध लहन नष्ट किया वहीं अवैध शराब बनाने वाले उपकरण नष्ट किए गए।
पुलिस ने चालीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक महिला को भी गिरफतार किया। संयुक्त कार्यवाही में आबकारी विभाग के प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार के साथ गरौठा कोतवाली एसआई सत्यदेव सिंह, आशुतोष पटेल, कान्स्टेबिल आकाश कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार सहित महिला कान्स्टेबिल बबिता शर्मा मौजूद रही।

Jhansidarshan.in