• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नहर फटने से खेतों में भरा पानी किसान परेशान रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेन्द्र सविता

नहर फटने से खेतों में भरा पानी किसान परेशान रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

झाँसी कस्वा पूँछ के समीप खकल एवं बडेरा नहर रात्रि के समय अधिक पानी आने के कारण टूट गई जिससे समीप के खेतों में पानी भर गया खेत पर पहुंचे किसानों ने यू पी डायल समेत सिचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया सूचना के बाद पहुंचे विभागीय अधिकारियो ने टूटी नहर को ठीक करने के लिए काम आरम्भ किया वही केई हिस्से में किसानों ने स्वम बन्द करने का प्रयास किया लेकिन वंद होने के बाद भी रिसाव जारी था किसानों ने बताया कि पलेवा के बाद सूखा हुआ खेत मे फिर पानी भर गया जिससे फसल बुबाई में देर ही जाएगी वही कुछ कृषको के खेतों में बुबाई हो चुकी है जिन्हें चिंता है कही पानी का रिसाव उनके खेतो तक न पहुंच जाए किसनो ने बताया कि करीब 40% खेती की बुबाई हो चुकी है ऐसे में अगर पानी को नही रोक गया काफी फसल का नुकसान हो सकता है नहर में अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण नहर का पानी ओवरफ्लो होकर कई जगह से खेतों में घुस गया है सूचना लिखे जाने तक पानी का रिसाव जारी था जबकि खकल पुल के समीप ग्राम में बने विद्यालय एवं कई बीघा खेती जलमग्न थी वही स्थिति वडेरा पुल पर देखने को मिली।

Jhansidarshan.in

You missed