नहर फटने से खेतों में भरा पानी किसान परेशान रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी कस्वा पूँछ के समीप खकल एवं बडेरा नहर रात्रि के समय अधिक पानी आने के कारण टूट गई जिससे समीप के खेतों में पानी भर गया खेत पर पहुंचे किसानों ने यू पी डायल समेत सिचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया सूचना के बाद पहुंचे विभागीय अधिकारियो ने टूटी नहर को ठीक करने के लिए काम आरम्भ किया वही केई हिस्से में किसानों ने स्वम बन्द करने का प्रयास किया लेकिन वंद होने के बाद भी रिसाव जारी था किसानों ने बताया कि पलेवा के बाद सूखा हुआ खेत मे फिर पानी भर गया जिससे फसल बुबाई में देर ही जाएगी वही कुछ कृषको के खेतों में बुबाई हो चुकी है जिन्हें चिंता है कही पानी का रिसाव उनके खेतो तक न पहुंच जाए किसनो ने बताया कि करीब 40% खेती की बुबाई हो चुकी है ऐसे में अगर पानी को नही रोक गया काफी फसल का नुकसान हो सकता है नहर में अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण नहर का पानी ओवरफ्लो होकर कई जगह से खेतों में घुस गया है सूचना लिखे जाने तक पानी का रिसाव जारी था जबकि खकल पुल के समीप ग्राम में बने विद्यालय एवं कई बीघा खेती जलमग्न थी वही स्थिति वडेरा पुल पर देखने को मिली।