आस्था से खिलवाड़ ! कालातीत संस्था श्री गुरु सिंह सभा झांसी के संबंध में, डी.ऍम. को ज्ञापन
झाँसी l आपको अवगत कराना चाहता हूं कि संस्था श्री गुरु सिंह सभा सिपरी बाजार झांसी का विवाद पिछले 4 वर्षों से चला आ रहा है l जिसमें कि सहायक रजिस्ट्रार झांसी मंडल द्वारा उक्त संस्था को दिनांक 20/3/2017 को कालातीत घोषित कर दिया गया था पत्रांक 3218 (1) / आई 1243/ झांसी को सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 की धारा 25 (2) मे निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए उक्त संता को तत्काल प्रभाव से कालातीत घोषित कर दिया गया था l
अतहर निर्देश दिया गया था कि कालातीत प्रबंध समिति द्वारा संस्था के संचालन हेतु दैनिक कार्यों के अंतर्गत अन्य कोई भी नीतिगत निर्णय नहीं लिए जाएंगे l
उक्त संस्था 2017 से कालातीत है एवं उन्हें संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सिपरी बाजार झांसी मैं श्रद्धालुओं द्वारा गुरुद्वारे की गोलक में जो चढ़ावा चढ़ाया जाता है उस गोलोक को खोलने का उक्त कालातीत प्रबंध समिति को खोलने का कोई अधिकार नहीं l
आपको बताना चाहता हूं कि उक्त संस्था के कालातीत अध्यक्ष गुरविंदर सिंह सभरवाल एक षड्यंत्र के तहत आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं एवं संगत के साथ धोखा कर रहे हैं संगत को गुमराह कर रहे हैं एक दिलबाग सिंह भुसारी नामक व्यक्ति को उक्त संस्था का फर्जी तौर पर अध्यक्ष बता कर संगत को यह कहा जा रहा है कि संस्था का विवाद निपट गया है एवं दिलबाग सिंह भुसारी को अध्यक्ष चुन लिया गया है जिससे की संगत को बड़ा होकर गोलक में पैसा चढ़ाने लगी है और कालातीत प्रबंध समिति फर्जी रसीदें काटकर संगत से बिल्डिंग फंड के नाम से पैसे वसूल रही है जो कि कानूनन अपराध है एवं संगत की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है l
जब इनकी जानकारी मुझे प्राप्त हुई तब मेरे द्वारा एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया जिसमें कैमरे में सारी चीजें कैद की गई, और बतौर गवाह के तौर पर 1) परमिंदर सिंह ने ₹100 की रसीद नंबर 12415 कटाई, 2) हरजिंदर सिंह ने ₹50 की रसीद नंबर 12416 कटाई, 3) गवाह श्रीमती अजीत कौर ने ₹30 की रसीद नंबर 12411 कटाई, 4) गवाह जसवीर सिंह ने ₹50 की रसीद नंबर 12414 कटाई, 5) गवाह फ्री तेजवंत सिंह ने ₹50 की रसीद नंबर 12413 कटाई l
इस पूरे षडयंत्र में उक्त संस्था के1) कालातीत अध्यक्ष गुरविंदर सिंह सभरवाल, निवासी सिपरी बाजार रिफ्यूजी कॉलोनी झांसी, 2) कालातीत कैशियर इंद्रपाल सिंह मल्होत्रा पुत्र मेहताब सिंह निवासी आवास विकास झांसी, 3) देवेंद्र सिंह निवासी सिपरी बाजार हीरोज फील्ड झांसी, 4) दिलबाग सिंह भुसारी निवासी सिपरी बाजार मस्जिद के पास झांसी, 5) कुलबीर सिंह चावला निवासी रिफ्यूजी कॉलोनी कच्चे पुल के पास सिपरी बाजार झांसी l
यह सारा वाक्य स्टिंग के तहत इस कैमरे में कैद है अतः से अनुरोध है कि जांच कर उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी धारा के अंतर्गत तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाए जो कि सिख संगत को गुमराह करने का काम कर रहे हैं उसे तत्काल रोका जा सके एवं संगत के रुपए का दुरुपयोग ना हो सके l