• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पुलिस चौकी का लोकार्पण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी द्वारा किया गया रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता*

*पुलिस चौकी का लोकार्पण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी द्वारा किया गया रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता*

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

 

झाँसी पूँछ नेशनल हाइवे पर चेक पोस्ट न होने के कारण बढ़ते थे अपराध सुरक्षा की भावना से कराया गया चौकी का निर्माण यह विचार महाराज गंज ढेरी थाना पूँछ क्षेत्र में चौकी लोकार्पण के समय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने व्यक्त किये साथ ही बताया कि जिले के बॉर्डर पर बनी चौकी में आने बाले समय मे पर्याप्त मात्रा में सिपाही स्टाफ मौजूद रहेगा जिसके लिए शासन को अवगत कराया जाएगा। मौजूद सभी स्टाफ मधुभाषी के साथ निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी। नेशनल हाइवे पर बना चेक पोस्ट सुरक्षा की भावना से बनाया गया है। जन सहयोग से बनाई गई चौकी जन सुरक्षा में काफी लाभकारी सिद्ध होगी। किन्ही अपराधों में देखने को मिला कि जिले के आखिर में बने थाना पूँछ एवं जालौन के एट थाना के बीच दूरी है नेशनल हाइवे का यह भाग सुरक्षा की नजर में खाली रहता था जिससे अपराध एवं अपराधी सूनी जगह का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो जाते थे। अब नेशनल हाइवे की यह जगह सीसी टीवी की नजर एवं पुलिस बल से लैस रहेगी साथ ही पेट्रोलिंग गाड़िया भी पेट्रोलिंग करती रहेगी आने वाले समय मे चौकी पर राहगीरों के लिए रैन बसेरा के साथ ही एक वायरलेश सेट की व्यवस्था भी की जाएगी लोकार्पण के दौरान मौजूद अम्बेश यादव ने अपनी राय देते हुए पूँछ एरच से हमीरपुर शॉर्ट मार्ग पर कोई चेक पोस्ट न होने के कारण अपराधी उसी रास्ते के माध्यम से आसानी से भाग जाते है। जिसमे अपने उद्बोधन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि बरसात के मौसम में रोड दुर्घटनाओं में बृद्धि होती हैं जिसका सबसे बड़ा कारण आवारा छुट्टा जानबर होते है ग्रामीणों को अपने जानबर बांध कर रखना चाहिए साथ ही बताए हुए संबंधित थानों एवं मार्गो पर जल्द पुलिस चौकी निर्माण करने की एस पी ग्रामीण राहुल मिठास को निर्देश दिये। साथ ही बताया कि पुलिस चौकी तो बन गई है लेकिन कर्मचारी कैसे काम कर रहे है यह समय पर देखने की आवश्यकता है। जन सहयोग से निर्मित हुए चेक पोस्ट पर उपस्थित ग्रामीणों की सराहना की। साथ ही बताया कि पेट्रोलिंग कर रही गाड़िया संदिग्ध लोगों को टोकती रहे।। वही चेकपोस्ट में लगे सीसी टीवी की लोकेशन को चेक कर ऑपरेटर से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान पुलिस क्षेत्रधिकारी मोंठ डॉ प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी विनोद मिश्रा, थाना प्रभारी एरच त्रिदीप सिंह, थाना प्रभारी एट जालौन कमलेश कुमार, सहित उपनिरीक्षक विमलेश कुमार, एवं प्रभात,
रामपाल, ग्राम प्रधान शंकर सिंह, रामकुमार यादव, चेतराम तिवारी, रवि, मुलायम, भगत सिंह, आदि सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पुलिस चौकी का लोकार्पण हुआ।

Jhansidarshan.in

You missed