*प्रेमी संग भागी युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार।। रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*
गरौठा झॉसी।। कोतवाली अंतर्गत ग्राम भदरवारा निवासी एक 19 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। 20 अक्टूबर को युबती के पिता ने अभिषेक निवासी भुआ जिला जालौन के विरुद्ध कोतवाली गरौठा मैं मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने धारा 366 में अभिषेक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया था। आज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ दिन पूर्व अपने प्रेमी संग भागी युवती ककरवई तिराहे पर देखी गई है पुलिस ने किसी प्रकार की देरी न करते हुए युवती को ककरबई तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस आई गुलाब सिंह हेड कांस्टेबल चंद्रभान, महिला सिपाही शिवानी आदि शामिल रहे।
वहीं ग्राम दुरखुरू निवासी एक नव विवाहिता ग्राम के ही अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। नवविवाहिता के पिता ने उसकी पुत्री को भगा ले जाने वाले उसके प्रेमी ग्राम के ही युवक भरत के विरुद्ध 24 अक्टूबर को कोतवाली गरौठा में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने युवक के विरुद्ध धारा 366 मुकदमा दर्ज किया था।नवविवाहिता लड़की को पुलिस ने 27 अक्टूबर को ककरबई तिराहे से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस आई रामेंद्र सिंह,महिला सिपाही पूनम आदि शामिल थे। पकड़ी गई दोनों युवतियों को पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला/ झांसी न्यायालय ले जाया गया।