*एरच रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के पास लगभग दो माह से क्षतिग्रस्त पड़ी पानी पाईप लाइन रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र सविता*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झांसी कस्बा पूछ के एरच रोड पंजाब नेशनल बैंक के पास क्षतिग्रस्त पानी लाइन को विभाग द्वारा करीब 2 महीने बाद भी ठीक नहीं किया जा सका जिससे पानी आने के बाद हजारों लीटर पानी फेल कर गंदगी करता है तो वही हजारों लीटर पीने का पानी व्यर्थ बर्बाद हो रहा है स्थानीय लोगों द्वारा कई बार विभाग को सूचना देने के बाद भी अभी तक उक्त टूटे हुए पानी की लाइन को ठीक नहीं किया जा सका ग्राम के महेश परिहार किशोर सिंह आदि ने उक्त टूटी हुई लाइन को ठीक किए जाने की मांग की है। इसी क्रम में सिकंदरा माता राजदुलारी विद्यालय के आ गए पानी की लाइन टूटी पड़ी हुई है विद्यालय प्रबंधन द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद भी ठीक नहीं किया गया विद्यालय के प्रबंधक विजय राजपूत ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करते हुए ठीक करने की मांग की है।