राम स्वरूप यादव महाविद्यालय में प्रथम वर्ष एनसीसी एनरोलमेंट हुआ संपन्न रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झांसी कस्बा पूछ स्थित रामस्वरूप महाविद्यालय में एनसीसी के प्रथम वर्ष विद्यार्थियों का एनरोलमेंट हुआ 56 यूपी बीएन एनसीसी झांसी से आए हुए पी ई स्टाफ नायब सूबेदार जयप्रकाश और सीएचएम कमल सिंह ने दौड़ तथा लिखित वा मौखिक परीक्षा संपन्न कराई इस अवसर पर लेफ्टिनेंट धीरेंद्र यादव डॉक्टर सीपी सिंह प्रबंधक प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता चरण सिंह राजपूत ज्योति यादव जय सिंह नंदकिशोर व समस्त द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष के कैडेट उपस्थित रहे जिसमें 26 में से 20 कैडेटों का चयन हुआ।