उपजिलाधिकारी जालौन गुलाब सिंह ने ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर पहुंचाया कोतवाली जालौन
वाहनों में लदे खनिज ( वालू और गिट्टी) से संबंधित वैध प्रपत्र नहीं मिलने पर स्थानीय पुलिस की सहायता से तत्काल कोतवाली पहुंचाकर सीज किए गए।
संबंधित मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के जालौन नगर क्षेत्र के कोंच चौराहे पर वाहन चैकिंग अभियान के दौरान मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी जालौन गुलाब सिंह ने खनिज ( वालू और गिट्टी आदि) लेकर जा रहे ट्रकों को रोककर उनसे संबंधित खनिज के प्रपत्र मांगे।
जांच पड़ताल में सही जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने सभी 3 ट्रकों को सीज कर कोतवाली पहुंचाया।