*राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा मनाया गया दशहरा मिलन समारोह*
*रिपोर्ट,ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार*
*गुरसराय(झांसी)* राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की एक बैठक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नगर के तालाब माता मंदिर पर तहसील अध्यक्ष पं सार्थक नायक की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री परशुराम जी की वंदना स्तुति की तत्पश्चात एक दूसरे को पान खिलाकर दशहरा की शुभकामनाएं दी गई इस मौके पर बैठक मे जिला नियुक्ति समिति के अनुमोदन एवं गरोठा तहसील अध्यक्ष पं सार्थक नायक की संस्तुति पर ब्राम्हण महिला युवा मोर्चा का पद पं अंजली शर्मा को एवम पुरुष वर्ग मे निखिल गौतम को तहसील मंत्री, तथा आलोक नायक को तहसील सचिव मनोनीत किया गया इस अवसर पर नव नियुक्त ब्राम्हण पदाधिकारियों ने कहा की हमे ब्राम्हण महासंघ द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है हम उसका पुरी निष्ठा एव समर्पण भाव के साथ कार्य करेगे बैठक में महासंघ के तहसील अध्यक्ष पं सार्थक नायक, महिला युवा मोर्चा से अंजली शर्मा,पूजा तिवारी, मेघा द्विवेदी, पूजा समेले, प्रीति द्विवेदी, मानसी शर्मा, प्रेरणा अरजरिया,सौरभ पिपरैया,सोम मिश्रा,अमूल मिश्रा,अंशुल मिश्रा,गौरव चतुर्वेदी,सोम मिश्रा,निखिल गौतम,आलोक नायक,रुपेश तिवारी,राज आदि लोग उपस्थित रहे !