त्योहारों के नजदीक आते ही सक्रिय होने लगे हैं मिलावटखोर
आज़ मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी जालौन विजय आनंद और उपजिलाधिकारी जालौन गुलाब सिंह ने छापा मारकर प्राइवेट बस द्वारा बिक्री के लिए ले जाया जा रहा करीब आठ कुंटल खोवा पकड़ा है। पकड़े गए सिंथेटिक खोवा के बारे में जानकारी मिलने पर खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और खोवा का नमूना भरकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मामला जनपद के जालौन कोतवाली क्षेत्र का।