चोरों ने रात के समय विद्यालय में लगी समर को बनाया निशाना
जालौन कैलिया थाना क्षेत्र में ग्राम बरोदा कला के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय मैं रात्रि के समय चोरों ने दी दस्तक जिससे नल में डली समर को चोरों ने की पार जब इसकी जानकारी सुबह इंचार्ज अध्यापक भरत लाल पाल को लगी तो उन्होंने बताया कि आए दिन कुछ अराजक लोग यहां रात में आते हैं दारू व नमकीन व गिलास डाले हुए मिले हैं वही इंचार्ज अध्यापक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र दिया है।