• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चोरों ने रात के समय विद्यालय में लगी समर को बनाया निशाना

चोरों ने रात के समय विद्यालय में लगी समर को बनाया निशाना

जालौन कैलिया थाना क्षेत्र में ग्राम बरोदा कला के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय मैं रात्रि के समय चोरों ने दी दस्तक जिससे नल में डली समर को चोरों ने की पार जब इसकी जानकारी सुबह इंचार्ज अध्यापक भरत लाल पाल को लगी तो उन्होंने बताया कि आए दिन कुछ अराजक लोग यहां रात में आते हैं दारू व नमकीन व गिलास डाले हुए मिले हैं वही इंचार्ज अध्यापक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र दिया है।

Jhansidarshan.in

You missed