*बुंदेलखंड नाटय कला केन्द्र में साप्ताहिक रंग संगीत की प्रस्तुति एवं पुस्तक का विमोचन*
झॉसी।। बुंदेलखंड नाट्य कला केंद्र समिति द्वारा आयोजित ” साप्ताहिक रंगमंच श्रंखला ” के अंतर्गत रंग संगीत की प्रस्तुति दी गई जिसमें विभिन्न प्रकार के बुंदेलखण्ड के लोकगीत, हिन्दी कविताएं , रंगमंच के गीतो की प्रस्तुति दी गई साथ ही डा हिमांशु द्विवेदी द्वारा लिखित नाटक ” मैं बोझ नहीं भविष्य हूं ” (बुंदेली लोक नाटय स्वांग शैली पर आधारित) पुस्तक का विमोचन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रख्यात अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी (बुंदेला ) उपस्थित रहे रही उन्होंने कहा बुंदेलखंड के रंगमंच में डॉक्टर हिमांशु द्विवेदी एवं कृपांशु द्विवेदी का योगदान मील का पत्थर है बुंदेलखंड नाट्य कला केंद्र रंगमंच को समृद्ध करने में निरंतर कार्य कर रहा है! रंग संगीत का निर्देशन डॉक्टर कृपांशु द्विवेदी द्वारा किया गया इसमें भाग लेने वाले कलाकारों में सौरभ आजाद, कुमारी निकिता विश्वकर्मा ,कुमारी शिवानी विश्वकर्मा , नवल किशोर यादव राघवेंद्र सिंह ,आदित्य श्रीवास्तव कुशल श्रीवास्तव ,अरुण, नरेंद्र सिंह राजपूत, शिखा सिंह,महेंद्र वर्मा तरुण आदि ने भाग लिया कार्यक्रम में हरेन्द्र कुमार द्विवेदी, आरिफ़ शहडोल उपस्थित रहे लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन प्रसारण किया गया जिसमें दर्शकों को आमंत्रित नहीं किया गया सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न किया गया !