निर्धन गरीब बच्चों के साथ दशहरा मनाया
झाँसी l सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल झांसी द्वारा संचालित भारत माता बाल पोषण योजना के तहत प्रत्येक दूसरे व चौथे रविवार को निर्धन गरीब बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पोषक आहार वितरित किया जाता है।
इसी श्रंखला में आज भी लहर की देवी समीप झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन कर रहे निर्धन बच्चों को जी भर के दूध पिलाया गया उनको फल, दलिया, बिस्किट, चने आदि पोषक आहार वितरित किये गये। संस्था अध्यक्ष मिथलेश वाजपेई ने बच्चों की शिक्षण सामग्री एवं सरकारी आदेश अनुसार स्कूल खुलते ही शिक्षा की व्यवस्था भी करने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में संस्था उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, सेक्रेटरी विक्रम सिंह, कॉर्डिनेटर राहुल कंचन, अभय अग्रवाल, शकील अहमद अर्चना शुक्ला आदि का सहयोग प्राप्त हुआ। संस्था की ओर से सभी नगर वासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम संयोजक अभय अग्रवाल जी ने सभी का आभार प्रकट किया ।