*गरौठा कोतवाली पुलिस ने शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किया पैदल मार्च*
*ग्रामीण एडीटर कृष्ण कुमार*
गरौठा झाँसी।। कस्वा गरौठा में आज प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा ने पुलिस बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च निकाला। जिसमें कस्वा के चौराहों एवं बाजार में लोगों से मास्क लगाने एवं बार बार साबुन या सेनेटाइजर से हाथ धोने की बात कही साथ ही कोविड 19 एवं धारा 144 के अन्तर्गत किसी भी दुकान एवं चौराहों मार्गो पर भीड़ न लगाने के लिए कहा पैदल मार्च के दौरान संदिग्धों पर पैनी नजर रही इस दौरान एसआई राजेश सिंह एसआई सत्यदेव सिंह एसआई सोनपाल सिंह के साथ महिला कांस्टेबल एवं पुलिस बल मौजूद रहा।