*विजयदशमी पर नरी में किया गया शस्त्र पूजन :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच तहसील के ग्राम नरी में विजयदशमी के पर्व पर शस्त्र पूजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग ,कानपुर प्रांत के प्रान्त सह संयोजक ओंकार ठाकुर विक्की भैया के नेतृत्व में यहां शस्त्र पूजन किया गया। ओंकार ठाकुर विक्की भैया में इस दौरान मौजूद लोगों को शस्त्र पूजन के महत्व को समझाया। इस अवसर पर सभी ने जय श्रीराम की जयकारा भी लगाई और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के पदचिन्हों पर चलने की बात कही। मौजूद लोगों ने भगवान श्रीराम जी व अन्य महापुरुषों के चित्र पर तिलक व माल्यार्पण किया। इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने एक दूसरे को दशहरा के पावन पर्व की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।