*रहस्यमय ढंग से महिला की मौत उलझा मामला हत्या या फिर आत्महत्या*
रिपोर्ट/ ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
तहसील गरौठा क्षेत्रांतर्गत मामला थाना गुरसराय का है। कस्बा गुरसराय के एरच रोड पर रहने वाले एक परिवार की महिला की रहस्यमई ढंग से मौत हो गई। महिला की मौत के बाद उसका पति फरार हो गया था। रामजी अपनी पत्नी राममूर्ति 30 वर्ष के साथ एरच रोड पर होटल के पीछे किराए के मकान में रहता है। रविवार की सुबह मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि रामजी की पत्नी राममूर्ति कमरे में मृत पड़ी है। उसका पति वहां पर मौजूद नहीं है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो राममूर्ति कमरे में मृत पड़ी हुई थी। मौके पर उसका पति मौजूद नहीं था। मुहल्ले बालों ने पुलिस को बताया कि पति पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। अब यह जांच का विषय है की आवेश में आकर राममूर्ति ने आत्म हत्या कर ली। या फिर गुस्से में उसके पति ने ही पत्नी की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप यादव एवं क्षेत्राधिकारी मनीष चंद सोनकर ने भी घटनास्थल का मुआयना किया तथा घटना की जानकारी ली। यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल मामला हत्या या फिर आत्महत्या में उलझा हुआ है।