*चोरों ने एक और सूने घर को बनाया निशाना चोर ले उड़े लाखों के आभूषण।।*
कृष्ण कुमार
गरौठा झॉसी।। तहसील गरौठा के मुहल्ला ग्यापुरी निवासी संतोष पुत्र तुलसीराम ने कोतवाली गरौठा मैं प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह 22 अक्टूबर को अपनी पत्नी के मायके गया हुआ था। ससुराल में उसके साले की पुत्री की गोद भराई का कार्यक्रम था। घर में ताला लगा हुआ था। 24 अक्टूबर को जब वह घर वापस आया तो मकान के बाहर का ताला लगा हुआ था। जब वह लोग मकान के अंदर पहुंचे तो घर के अंदर कमरों के ताले टूटे हुए थे। कमरों में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था । अलमारी एवं बक्से खुले हुए थे। अंदर का दृश्य देख कर पति पत्नी के होश उड़ गए। बक्सा व अलमारी देखने पर नगदी एवं सोने चांदी के जेवरात गायब थे। संतोष कुमार ने बताया कि एक चांदी का बिछुआ 250 ग्राम, चांदी की पायल 200 ग्राम, चांदी का बहू का एक और बिछुआ 240 ग्राम, एक बैंदी सोने की, तीन सोने के मंगलसूत्र 3 तोला, मनचली सोने की बारह आना, 5 जोड़ी चांदी की पायल 12 तोला, मीना 10 जोड़ी, 400 ग्राम चांदी की खगोरिया, , चांदी की चूड़ी एक हाफ पेटी 300 ग्राम, एवं नगद 4 लाख50.000 हजार रुपए नगद अज्ञात चोर चुरा ले गए। संतोष के प्रथम प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की कई चोरियां हुई हैं लेकिन अब तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ इससे कस्बा वासियों में भय बना रहता है कस्वा वासियों ने मांग की है कि अब तक हुई चोरियों का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए।