गुमशुदा की तलाश ! मेरी पुत्री बरखा 2 दिन पूर्व से लापता है कृपया मदद करें
By
Oct 25, 2020
झाँसी l शास्त्री नगर बबीना निवासी प्रभादेवी पत्नी फकीरचंद ने बबीना थाने में तहरीर देते हुए बताया की मेरी पुत्री बरखा पत्नी अमित नाहर उम्र 25 वर्ष जिसकी शादी वर्ष 2009 में हुई थी मेरी पुत्री के दो बच्चे हे बेटे की उम्र 6 वर्ष और एक लड़की उम्र 9 वर्ष हे l मेरी बेटी बरखा कल शाम 23 -10 2020 शाम 4:00 बजे दवा लेने के लिए बाजार की तरफ गयी थी तभी से घर नहीं आई बिना बताए कहीं चली गई बच्चे मेरे पास घर पर हैं l पति अमित नाहर तलाश करने झांसी गया है l कृपया यदि कही
किसी को दिखे तो इस नंबर पर सूचना देने का कस्ट करे l
7518708344
6393735955