• Tue. Jul 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

घर से भागे नाबालिक लड़के को सही सलामत सुपुर्द किया गया..

By

Oct 24, 2020

घर से भागे नाबालिक लड़के को सही सलामत सुपुर्द किया गया

झाँसी l आज दिनांक 22.10.2020 को प्रभारी निरीक्षक ए0के0 यादव हमराह स्टाफ का0 उमेश कुमार के साथ स्टेशन एरिया गस्त के दौरान झाॅसी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में समय करीब 12ः00 बजे एक नाबालिग लड़का घबराए हालत में मिला जिससे सहानूभूति पूर्वक पूछने पर अपना नाम जेनिस पुत्र राम चन्द्र उम्र 11 बर्ष निवासी ग्राम निभुर थाना काजीटोल जिला बादाँ उ0प्र0 बताया, और बताया कि वे माँ के डाटने के कारण घर से भाग आया लेकिन वह अब घर जाना चाहता हैै। जिसके पश्चात उक्त नाबालिग लड़के के सम्बन्ध में रेलवे चाइल्ड लाईन झांसी को फोन द्वारा सूचना दिया। बाद उक्त नाबालिग लड़के को समझा-बुझाकर थाना रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन लाया गया, रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी से आये सदस्य राखी यादव व श्वेता वर्मा को तैयार सुपुर्दगीनामा के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक ए0के0 यादव द्वारा सही सलामत समय 12ः47 बजे सुपुर्द किया गया।

Jhansidarshan.in