झाँसी कस्वा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चितगुवा नहर पर गुरुबार शाम करीब साढ़े सात बजे एक मोटरसाइकिल सवार दो युबक असन्तुलित नहर में गिर गए थे जिसमें एक युवक तो बाहर निकल आया था लेकिन दूसरा युवक भारत का शव काफी खोजबीन के बाद भी नही मिल सका था जिसके चलते अधिकारियों द्वारा नहर को बंद करना पड़ा गुरुबार कि रात्रि नहर में गिरे युबक का शव शनिवार सुबह घटना स्थल से करीब 5 किलोमीटर की दूरी सेसा खकल के बीच शव बरामद हुआ चितगुवा नहर की बाउंड्री काफी समय से टूटी पड़ी है जिसके कारण राहगीर भृमित होकर हादसे का शिकार हो जाते है सिचाई बिभाग द्वारा काफी समय से टूटी पड़ी न तो दीवार सही करवाई गई न ही रेडियम रिफ्लेक्टर लगवाए गए घटना होने के बाबजूद भी सिचाई बिभाग मौन बना हुआ है।