नवरात्रों में हुआ डांडिया कार्यक्रम,महाकाली विद्या पीठ मंदिर लक्ष्मी गेट
झाँसी l शारदीय नवरात्र में महाकाली विद्या पीठ मंदिर लक्ष्मी गेट बहार हुआ l डांडिया कार्यक्रम इस कार्यक्रम में कई महिलाओं ने डांडिया नृत्य किया नृत्य करने वाली महिलाएं श्रीमती अभिलाषा त्रिवेदी, दीक्षा त्रिवेदी, साक्षी त्रिवेदी, सारिका मांग तानी ,सपना गुप्ता, सौम्या रावत, रेखा ,नैना, रौनक, मुस्कान ,नैंसी, और कई महिलाओं ने डांडिया नृत्य किया इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर प्रधान पुजारी पं विजय कुमार त्रिवेदी एवं व्यवस्थापक संचालक पं गोपाल त्रिवेदी l कार्यक्रम अतिथि तेजपाल मांग तानी कार्यक्रम का समापन संचालन पं अमित रावत (गोलू महाराज) पत्रकार ने किया ।