ग्रामीण एडिटर, कृष्ण कुमार
*(गरौठा झांसी)*_ कोतवाली गरौठा में आज मिशन शक्ति अंतर्गत महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया।
गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत एवं माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन द्वारा कोतवाली गरौठा में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर गरौठा विधायक ने कहा कि महिला सुरक्षा सम्मान के उद्देश्य से योगी सरकार द्वारा मिशन शक्ति योजना की शुरुआत की गयी है।
प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षा एवं सम्मान दिलाने के साथ-साथ स्वावलंम्बी बनाने के लिए संकल्पित है।
जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष चंद सोनकर ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत शारदीय नवरात्रि से लेकर चैत्र नवरात्रि तक मिशन शक्ति अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत महिलाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए हेल्पलाइन 1090,181, 112 लागू की गयी है।
एवं महिलाओं को सशक्त बनाने एवं उन्हें जागरूक करने के लिए गांव-गांव एवं नगर, मोहल्ला में प्रचार-प्रसार कराया जाएगा तथा पंपलेट आदि के माध्यम से भी जागरूक किया जाएगा।
शिकायतकर्ता एवं पीड़ित महिलाओं के प्रार्थना पत्र को स्कैन कर कंप्यूटर में फीड किया जाएगा।
जिसका एक टोकन नंबर होगा जो कि शिकायतकर्ता एवं जांच अधिकारी को दिया जाएगा। शिकायतकर्ता को उसके प्रार्थना पत्र की रसीद भी दी जाएगी जिस पर टोकन नंबर लिखा होगा।
अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी एवं उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा ने कहा की पीड़ित महिलाएं अब अपनी शिकायत बिना किसी संकोच के दर्ज करा सकेंगी।
महिला हेल्प डेस्क पर 24 घंटे महिला सिपाही मुस्तैद रहेंगी और महिलाओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी एवं पुलिस स्टेशन पहुंचने वाली महिलाओं की मदद के लिए पुलिस हर संभव कदम उठाएगी।
इस मौके पर समस्त कोतवाली पुलिस स्टाफ सहित कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।