• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सड़क पर खड़े डंफर में पीछे से घुसी बुलेरो गाड़ी*

 

*सड़क पर खड़े डंफर में पीछे से घुसी बुलेरो गाड़ी*

गाड़ी में सवार महिलाओं सहित सभी 6 लोगों को आंई गंभीर चोटें।

आनन-फानन में राहगीरों से मिली सूचना पर स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस सेवा मौके पर पहुंची और घायल हुए लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन पहुंचाया गया।

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक व्यक्ति शिव पूजन सिंह (40) वर्ष की मौत।

प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था देखते हुए तत्काल सभी लोगों को उच्च संस्थान रेफर किया गया।
संबंधित मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार सगाई के कार्यक्रम से बुलैरो गाड़ी संख्या mp 19 cA 3329 में लौटते समय छिरिया सलेमपुर के पास सड़क के किनारे पर खड़े डंफर में बुलेरो गाड़ी पीछे से घुस गई
जिसमें सवार करीब आधा दर्जन लोगों ( जिसमें दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं) को गंभीर चोटें आई हैं,,

एक्सीडेंट होने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस सेवा तथा पी आर वी मौके पर पहुंची और घायल हुए लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन पहुंचाया गया
अस्पताल ले जाते समय शिव पूजन सिंह 40 वर्ष पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम जगनेवा की मौत हो गई।
डाक्टरों ने शेष घायलों को उपचार देने के बाद गंभीर अवस्था देखते हुए उच्च संस्थान रेफर कर दिया है।
पुलिस ने मृतक शिव पूजन सिंह के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला जनपद के जालौन- बंगरा मार्ग पर छिरिया सलेमपुर के डिग्री कालेज के पास देर रात का।

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन, यूपी

Jhansidarshan.in