झाँसी कस्वा पूँछ 33/11 विद्युत सब स्टेशन क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को विशेष कैम्प एवं छूट के बाद भी बकाया दारी न चुकाने के कारण बिभाग द्वारा बकाया दारो के विद्युत संयोजन को काट दिया गया। कटे संयोजन के वावजूद भी उपभोक्ता कटिया डाल कर बिजली का उपयोग करते हुऐ पाए गए जिसमे बताते चले कि बिद्युय प्रवर्तन दल (विजिलेंस) द्वारा गत दिवस पूँछ समेत क्षेत्र में चैकिंग पनारी, मबूसा, पूँछ में बकाया दारी एवं चोरी से बिजली का उपयोग करते पाए जाने पर छह लोगो पर विजली चोरी का मामला पंजीकृत कराया साथ ही बताया कि क्षेत्रीय बिजली बकाया दार समय रहते अपने बिलो का भुकतान कर दे नही तो बकाया दारो एवं बिजली चोरो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।