जालौन-आनन-फानन में परिजन लेकर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां डाक्टरों ने उसे किया मृत घोषित।
चिकित्सक बनने के लिए राजस्थान के कोटा में तैयारी कर रहा था युवक। युवक की मौत के बाद घर में मचा कोहराम। स्थानीय लोगों की यदि मानें तो पूरा परिवार सीधा और मृदुल भाषी। मृतक युवक का नाम मोहित पुत्र लल्लू राम उम्र करीब 24 वर्ष बताया जा रहा है। मामला जनपद के जालौन नगर क्षेत्र का।