कोंच-क्षेत्रीय सहकारी समिति दिरावटी का तहसीलदार कोंच राजेश विश्वकर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उंन्होने बिक्री आदि से संबंधित रजिस्टर भी देखा जो सही पाया गया। खाद आदि के बारे में किसानों से जानकारी की गई जिस पर किसानों ने तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा को बताया कि खाद उन्हें सरकारी रेट पर मिलती है। ग्रामवासियों ने भी बताया कि वह इस समिति की व्यवस्था से संतुष्ट है, उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है। इस दौरान निरीक्षण के समय समिति के सचिव भी तहसीलदार को मौजूद मिले। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार संजय सिंह भी मौजूद रहे।