झाँसी कस्वा पूँछ की बैंक शाखा पंजाब नेशनल बैंक द्वारा क्षेत्र के ग्राम सेसा में भारत सरकार के उपक्रम ग्राम सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत कैम्प लगा कर लोगो को बैंक में मिलने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी साथ ही केंद्रीय एवं राज्यीय ऋण योजनाओं जमा योजनाओं तथा बीमा व पेंसन की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया जिसके सन्दर्भ में शाखा प्रवन्धक क्रांति कुमार भारती ने जानकारी देते हउए बताया कि कैम्प के दौरान 16 कृषको को किसान क्रेडिट कार्ड की पास बुक प्रदान की गई जो करीब 22 लाख का ऋण साथ ही जानकारी के बाद 16 लोगो ने प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन बीमा योजना 04 अटल पेंशन योजना के आवेदनों के साथ 16 ए टी एम डेविट कार्ड वितरित किये गए इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रवन्धक कृषि अधिकारी मंजीत गंगवार, रिकवरी अधिकारी धीरेन्द्र यादव, सुनील कुमार सहित बैंक मित्र प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।