क्षेत्राधिकारी जालौन विजय आनंद के कुशल निर्देशन में कुठोंद थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार तिवारी के नेतृत्व में मिली सफलता। हार-जीत की बाजी लगा रहे जुआरियों के ऊपर चलाया कानूनी हंटर। कुठोंद थाना क्षेत्र के ग्राम रंधीरपुर में जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को पकड़ा है। पकड़े गए जुआरियों के पास से और जामा तलाशी में लगभग 62660 रुपए बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए जुआरियों के खिलाफ 13G Act के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।