गरौठा झॉसी। आज दिनांक 20/10/2020 को गरौठा में विद्युत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा ₹55247 की वसूले गए। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता (जेई) ने विद्युत चेकिंग में 7 लोगों के विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किए। ग्रामीणों एवं कस्वा वासियों को बकाया विद्युत बिल जल्द से जल्द भुगतान करने के लिए कहा गया। अगर कोई विद्युत कनेक्शन धारी बकाया विद्युत बिल जमा नहीं करते हैं तो उनके कनेक्शन काटने के साथ-साथ उन पर विद्युत अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। गरौठा क्षेत्र अंतर्गत विद्युत विभाग द्वारा बकाया विद्युत बिल एवं विद्युत चोरी रोकने के लिए जोर-शोर से अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर एसडीओ वीरेंद्र कुमार, जेई मोहित कुमार कोष्टा संविदा कर्मी जीतू सोनी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।