गरौठा (झॉसी) – मंगलवार को आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 66 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। मंगलवार को तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम आर रामअक्षरवर ने की। कोविड 19 के नियमों के तहत ही फरियादियों को समाधान दिवस में जाने की अनुमति दी गई। बिना मास्क के आए फरियादियों को मास्क लगाकर आने को कहा गया संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 8, पुलिस के 10 समाज के 3 विकास के 15 विद्युत विभाग के 11 स्वास्थ्य विभाग का 1 एवं अन्य 18 प्रार्थना पत्र कुल 66 प्रार्थना पत्र आए। उपजिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समाधान दिवस में आई शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को देते हुए एक सप्ताह में ही निस्तारण करने के लिए कहा गया है। काम में हीलाहवाली करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार मनोज कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष चन्द्र सोनकर,कोतवाली प्रभारी सभाजीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।