झाँसी में विद्युत व्यवस्था, राजस्व वसूली में सुधार एवं बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। बेहतर उपभोक्ता सेवा हेतु पूरे प्रदेश की तर्ज पर झांसी महानगर में भी हर बिजली घर पर उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु समाधान कैंप लगाए गए। जिसके अंतर्गत कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 32 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित करने का प्रयास किया गया। राजस्व वसूली में विद्युत चोरी रोकने के लिए जहां एक ओर अवकाश के दिन कैश काउंटर खोले गए वहीं दूसरी ओर रानीमहल उपकेंद्र के अंतर्गत सागर गेट, तलैया आदि व उन्नाव गेट पावर हाउस के अंर्तगत के क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ में विद्युत चोरी की संघन चेकिंग की गई। जिसमें 29 लोग विद्युत चोरी करते हुए पाए गए, जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। अधीक्षण अभियंता नगर झाँसी इं० एस०आर०गर्ग ने अधिशासी अभियंता इं दिनेश यादवेन्दु के साथ केम्पों का निरीक्षण किया व बिजली चोरी पकड़ने के अभियान में नेतृत्व किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बिजली चोरी करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करैत हुए ईमानदार उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना है। ये अभियान इसी प्रकार भविष्य में भी जारी रहेगा।