बीते दिनों नाबालिग लड़की भगा ले जाने के आरोपी को भेजा जेल लड़की हुई बरामद
रिपोर्ट – यशपाल सिंह
समथर (झांसी) – बीतो दिनों थाना समथर के ग्राम पचोब्ई से एक नाबालिक लड़की को उसी के पडौसी युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला थाना समथर में दर्ज हुआ था। इसके बाद बहुत से ग्रामीणों ने थाना समथर पर जाकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की थी उक्त मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक के साथ लड़की को बरामद कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया है । स्थानीय पुलिस के अनुसार बिगत 10 अक्टूबर को पचोब्ई से नाबालिग लड़की भगा ले जाने का मामला तहरीर के आधार पर दर्ज किया था गुरुवार को सुबह के लगभग 10 बजे मुखबिर की सूचना पर कस्वा समथर के अग्गा बाजार से आरोपी युवक को उक्त नाबालिक लड़की सहित बरामद कर लिया। बही मामले के आरोपी पचोब्ई निवासी केशपाल के विरुद्ध कार्यवाही कर जेल भेज दिया ।