*चौथी बार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष को मिठाई खिला कर दी गई बधाइयां।।*
आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के पद पर श्री जितेंद्र दीक्षित के चौथी वार जिले की कमान संभालने पर उनके निवासः पर संविलियन विद्यालय, रनगुवां, झांसी परिवार के साथी श्रीमती अभिलाषा ,रजनी सोनकर,शमा नशीम,आनंद प्रताप सिंह,रवि गुप्ता आदि ने फूल माला पहनाकर एवम मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया,ब उनके अध्यक्ष बनने पर में हमारे विद्यालय का नाम खास करके प्रदेश में पहचान बनाई है जो हम सब के लिए बहुत हर्ष की बात है और हमारे अध्यक्षजी की छवि प्रदेश में व देश के नेताओ में सुमार है जो जिले के लिए गौरव की बात है अंत मे प्रदेश नेतृत्व को श्री जितेंद्र दीक्षित को अध्यक्ष बनाये जाने पर धन्यबाद दिया।