पैदल मार्च निकाल कर दिया शान्ति का संदेश रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडीटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्वा पूँछ में आज प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र आदि पुलिस बल द्वारा पैदल मार्च निकाला गया। जिसमें कस्वा के चौराहों एवं बाजार में लोगो से मास्क लगाने एवं बार बार साबुन या सेनेटाइजर से हाथ धोने की बात कही साथ ही कोविद 19 एवं धारा 144 के अन्तर्गत किसी भी दुकान एवं चौराहों मार्गो पर भीड़ न लगाने की अपील की वैश्विक महामारी में शासनादेश न मानने की स्थिति में कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पैदल मार्च के दौरान संदिग्धों पर पैनी नजर रही इस दौरान उपनिरीक्षक विमलेश राजपूत, राजकुमार सिंह, कांस्टेवल राघवेन्द्र सिंह, राहुल कुमार, सहित महिला कांस्टेवल मौजूद रहे।