*निषाद समाज के लोगों ने लगाया जाम :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
मामला जनपद के कुठोंद थाना क्षेत्र के ग्राम सनगढ से सामने आया है जहां जिला मत्स्य अधिकारी आर के श्रीवास्तव की भ्रष्ट कार्यशैली से तंग आकर ” भटकता निषाद समाज एकता एवं उत्थान महासभा” के बैनरतले मत्स्यजीवी सहायता समिति मल्लाहनपुरा” के लोगों ने जालौन- औरैया मार्ग पर सनगढ के पास हाइवे पर जाम लगाने का प्रयास किया जाम लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और यदि जिला मत्स्य अधिकारी आर के श्रीवास्तव की कार्यशैली में गड़बड़ी पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद निषाद समाज के लोग संतुष्ट नजर आए।