• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मनाया गया ग्लोबल हैंडवाॅशिंग डे :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*मनाया गया ग्लोबल हैंडवाॅशिंग डे :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

 

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

जालौन-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुभारम्भ किये गये “ग्लोबल हैंडवाॅशिंग डे“, विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु स्वयं हाथ धोते हुये तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये तथा आम जनमानस के हाथ धोने के लिये प्रेरित किया। उन्होने बताया कि हाथों की स्वच्छता कोविड-19 को परास्त करने का मूलमंत्र हैं। इसी क्रम में हाथों की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा हाथ धोने के तरीके और उसके फायदे के बारे में भी बताया। उन्होने मास्क के साथ हाथ धुलकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नही हैं। इसीलिए हम सबकों अभी पूरी सावधानी बरतनी हैं। उन्होने कहा कि हाथ धुलने से सिर्फ कोरोना वायरस से ही नही बल्कि तमाम संक्रामक जनित बीमारियों से भी छुटकारा मिलता हैं। इस प्रकार जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in