झाँसी l पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन और कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें औद्योगिक क्षेत्र बिजौली मे बसे गरीब पन्नी, कचड़ा और कूड़ा कबाड बीन कर जीवन यापन करने वाले लोगों की झोपड़ियों को बचाने की गुहार उठाई। प्रदीप जैन ने कहा कि सरकार अगर इन गरीबों के झोपड़े यहाॅ से हटाना ही चाहती है तो इनको बिजौली में कहीं दूसरी जगह अपनी झोपड़ियाॅ बना लेने के लिए जगह मुहईया कराये। जब से इन्हें कहा गया कि यहाॅ से झोपड़े हटाये जायेंगे ये गरीब न चैन से खा पा रहे हैं न ही रात को सो पा रहे हैं। इम्तियाज हुसैन ने कहा कि गरीबों के झोपड़े उजाड़ कर उनकी बददुआएं न ले। इनको सिर्फ सिर छुपाने के लिए एक झोपड़ा चाहिए। इनकी महलों की दरकार नहीं है। ये सिर्फ अपने झोपड़े बचाना चाहते हैं। अगर औद्योगिक क्षेत्र बिजौली में ही इन गरीबों को सरकार झोपड़े डालने की कोई जगह दे दे तो ये इस इलाके की पन्नी बीन कर अपना जीवन यापन कर लेंगे। प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग मज़हर अली ने कहा कि ये वो लोग हैं जो अपना जीवन चलाने के लिए शहर की सफाई करते हैं। शहर को प्रदूषण से बचाते हैं। इनका दुख दर्द समझना चाहिए। ये सरकार और आम जनता के सहयोगी हैं। इनकी परेशानियों का दूर करना भी हमारा और सरकार दोनों का फर्ज बनता है। हम सब सरकार से मांग करते हैं कि इन गरीबों को औद्योगिक क्षेत्र बिजौली में ही बसने के लिए कोई जगह प्रदान की जाए ताकि ये दो जून की रोटी कमा कर अपने और परिवार का पेट पाल सकें। इस मौके पर राजेन्द्र शर्मा, मज़हर अली अनिल रिछारिया, आरिफ सलीम, रशीद मसूरी, देवी सिंह कुशवाहा शमशाद बेगम, मुन्नी अहिरवार, शमीम बानो, गिरजा शंकर राय और बहुत से कांग्रेस जन उपस्थित रहे।