विश्व हाथ धुलाई दिवस,एक साथ दो घंटे में धुलेंगे हजारों हांथ-=जिलाधिकारी आंद्रा वामसी
**विश्व हाथ धुलाई दिवस
10 घरों का समूह बना कर हैण्ड वाश का डेमो देने के निर्देश
झाँसी l विश्व हाथ धुलाई दिवस के मौके पर गुरुवार को हजारों हाथ एक साथ धुलेंगे। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने इसको लेकर सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं । सभी के लिए स्वच्छ हाथ की थीम पर सुबह 10 से 12 बजे तक सभी सरकारी विभागों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क के साथ अफसर और कर्मचारी सामूहिक रूप से हाथ धो कर स्वच्छता का संदेश देंगे।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यालय व अस्पताल, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायती राज विभाग समेत सभी विभागों को हैण्ड वाशिंग डे अभियान में अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने अभियान को जनपद, ब्लाक एवं ग्राम पंचायतों पर व्यापक रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को हैण्ड वाशिंग के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके।
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा कि तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच लोगों