*प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से एवं अवैध कब्जा धारियों की वजह से अब तक नहीं बन पाया कस्बा गरौठा में अम्बेडकर पार्क*
ग्रामीण एडिटर, कृष्ण कुमार
गरौठा झॉसी।। कस्बा में कुछ दबंगों ने नगर पंचायत में आने वाली भूमि पर किया कब्ज़ा नगर पंचायत गरौठा से अम्बेडकर पार्क की खाली पड़ी जमीन हुई गायब अब सोचने वाली बात है कि मामला नगर पंचायत गरौठा के अधिकारियों एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में होते हुए भी प्रशासन के आला अधिकारी मौन हैं। दोषी आखिर कौन है, नगर की जनता या फिर प्रशासनिक अधिकारी वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ कहते हैं सबका साथ सबका विकास लेकिन यहां ऐसा नहीं है कुछ अधिकारी एवं कर्मचारी सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं नगर के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत के प्रशासनिक अधिकारियों एवं बाबुओं की मिली भगत से नगर पंचायत की बेशकीमती जमीन का किया जा रहा है बंदरबांट कस्बा के लोगों ने नगर पंचायत द्वारा अब तक किए गए समस्त कार्यों की जांच कराई जाए। नगर वासियों का कहना है कि विकास कार्य सिर्फ कागजों में होता है हकीकत में नहीं नगर पंचायत गरौठा में गौचर की 14 एकड़ भूमि होने के बाद भी आज तक गौशाला का निर्माण नहीं हो सका आखिर क्यों अस्थाई रूप से गौशाला बनाई गई है। वहीं गृहकर में भी नगर वासियों से अलग अलग तरह से टैक्स वसूला जा रहा है किसी से कम किसी से अधिक जबकि पड़ोस में रहने वाले लोगों का टैक्स कम लिया जा रहा है। इस प्रकरण को लेकर नगर की जनता में भारी रोष व्याप्त है।