*समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा का प्रमुख जिला महासचिव सलीम मंसूरी को बनाए जाने पर दिली मुबारकबाद दी*
Gramin editor Krishan Kumar
अल्पसंख्यक सभा अब होगी मजबूत सैयद मजहर अली
झांसी समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की एक बैठक समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिला उपाध्यक्ष सैयद मजहर अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मोहम्मद सलीम खान मंसूरी गरौठा को झांसी जिला के अल्पसंख्यक सभा महासचिव बनाए जाने पर दिली मुबारकबाद दी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया जिला उपाध्यक्ष सैयद मजहर अली ने कहा की मोहम्मद सलीम खान मंसूरी को समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा का पांचवी बार जिला प्रमुख महासचिव बनाया गया सलीम मंसूरी के जिला महासचिव बनाए जाने से अल्पसंख्यक सभा मजबूत होगी और उनके अनुभव का लाभ हम सभी को मिल सकेगा क्योंकि सलीम मंसूरी जमीन से जुड़े कार्यकर्ता हैं और उनकी खास तौर से ग्रामीण क्षेत्रों मे अल्पसंख्यकों में अच्छी पकड़ है इस मौके पर नासिर सलमानी अभिषेक सोनी मान खान मंसूरी वकील खान अलीम भाई शाहित अल्पसंख्यक सभा के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन साहिबे आलम विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक झांसी ने किया अंत में सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट ऋषि जैन ने किया